HomeNews Viewsनवरात्र में माँ बमलेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए...

नवरात्र में माँ बमलेश्वरी के दर्शन करने जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए डोंगरगढ़ में दिया गया ट्रेनों का स्टॉपेज…

रायपुर. नवरात्र पर्व में डोंगरगढ़ जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी है, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सुविधा उपलब्ध करायी है. माँ बमलेश्वरी के दर्शन हेतु आने वाले लम्बी दूरी के एक्सप्रेस 10 ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज 3 से 12 अक्टूबर तक अस्थायी रूप से दिया गया है. और साथ ही रद्द की हुई तीन मेमू ट्रेनों को भी नवरात्र तक के लिए अस्थायी रूप से रिस्टोर किया गया है.  

देखें सूची

08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया जा रहा है.

दिनांक 03 से 12 अक्टूबर, 2024 तक डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में ठहराव की समय सारणी इस प्रकार है:

गाड़ी का नाम एवं नंबरपहुंचने का समयछूटने का समय
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस21:5621:58
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस05:5505:57
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस21:5621:58
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस05:5505:57
12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस12:1912:21
12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस10:3310:35
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस14:4114:43
12850 पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस12:1512:17
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस18:3418:36
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस10:4610:48

02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक 3 मेमू स्पेशल ट्रेनों को अस्थायी रिस्टोर किया जा रहा है, जिसकी जानकारी इस प्रकार है

  • गाड़ी संख्या 08721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.
  • गाड़ी संख्या 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर दिनांक 02 से 12 अक्टूबर, 2024 तक अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.

अलग-अलग ट्रेनों में 1 तृतीय श्रेणी के अस्थायी कोच लगाए जाएंगे, जिसकी जानकारी इस प्रकार है:

•     गाड़ी संख्या 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.

•     गाड़ी संख्या 12240 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस में दिनांक 02 से 12 अक्टूबर तक.

•     गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस में दिनांक 03 से 13 अक्टूबर तक.

•     गाड़ी संख्या 12856 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस में दिनांक 04 से 14 अक्टूबर तक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments