टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम के तीन दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए युवाओं खिलाड़ियों को खूब मौका मिलेगा।
भारत में शानदार प्रदर्शन करते हुए T20 वर्ल्ड कप ( T20 World Cup 2024 ) का खिताब अपने नाम दर्ज कर दिया है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में हराकर 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है। इसके बाद पूरा देश इस जीत का जश्न मना रहा था लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक उदास करने वाली खबर भी आई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
रोहित शर्मा ( Rohit Sharma )
टीम इंडिया को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी और 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले स्टार कप्तान रोहित शर्मा ने फाइनल मैच के बाद T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।
विराट कोहली ( Virat Kohli )
फाइनल मैच में दमदार पारी खेल टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे विराट कोहली ने T20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान किया है।किंग कोहली प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड लेने के बाद उन्होंने ये फैसला सुनाया है। विराट कोहली ने फाइनल में 76 रनों की पारी खेली है।
रविंद्र जडेजा ( Ravindra Jadeja )
रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद भारत के एक और दिग्गज खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है,जडेजा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करके संन्यास का ऐलान किया है।