UGC NET की परीक्षा में गड़बड़ी के बाद परीक्षा नए सिरे से आयोजित की जायेगी, इसके लिए NTA ने नई परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है।
NTA ने जारी की नई परीक्षा तिथि
NTA यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से UGC-NET 2024 की नई डेट को लेकर घोषणा कर दी गई है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जॉइंट CSIR और UGC NET की परीक्षा स्थगित की गई थी। जिसके बाद से NTA ने नई तारीखों की घोषणा कर दी है 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में होगा।पिछली बार परीक्षा पेन पेपर मोड में आयोजित की गई थी।
18 जून को हुआ था NET परीक्षा
UGC NET 2024 जून सेशन की परीक्षा को परीक्षा के दूसरे दिन यानी 19 जून को कैंसिल कर दी गई थी । इस मामले में यूजीसी ने पेपर आउट होने का कारण बताया था। और में पेपर में बड़ी गड़बड़ी को देखते हुए शिक्षा मंत्रालय की ओर से बयान जारी करके पेपर को रद्द कर दिया था। यूजीसी-नेट परीक्षा 18 जून, 2024 को देश के विभिन्न शहरों में दो चरणों में ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में आयोजित की थी।