रायपुर: छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने से पहले बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने सोशल मीडिया में छात्र छात्राओं से एक मार्मिक अपील की है, उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X ट्विटर पोस्ट में लिखा, कि आज छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा ( CGBSC ) 2024 के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आ रहे हैं। खराब मार्क्स लाकर कुछ गलत स्टेप उठाने से पहले एक बार मेरा 10वीं का रिजल्ट देख लें…
इस पोस्ट में आईएएस ( IAS) अवनीश शरण ने अपने 10वीं के रिजल्ट के मार्क्स को शेयर किया है। पोस्ट से साफ है, कि 10वीं में उनके बेहद कम मार्क्स आए थे। अवनीश शरण 10वीं में थर्ड डिग्री से पास हुए थे, वहीं अन्य विषयों में भी उनके बहुत कम नंबर आएं थे। इसके बावजूद उन्होंने मेहनत की और सिविल सेवा परीक्षा ( UPSC ) के दूसरे प्रयास में पूरे देश में 77वां स्थान प्राप्त कर IAS अधिकारी बने। अपने इस पोस्ट के द्वारा वे स्टूडेंट्स को हौसला अफजाई करते नजर आ रहें है, कि कोई भी प्रयास जीवन का आखिरी प्रयास नहीं होता है।अवनीश शरण 2009 बैच के छत्तीसगढ़ कैडर के IAS अधिकारी है, और वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कलेक्टर है।