छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल आज जारी करेगा 10 वीं और 12वीं के नतीजे, बोर्ड ने बुधवार, 08 मई को नोटिस जारी किया था।
रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज कक्षा दोपहर 12:30 बजे 10 वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी करेगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट (cgbse.nic.in) पर जाकर अपना परिणाम देख सकेंगे।
CGBSE बोर्ड ने कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं 02 से 21 मार्च, 2024 तक और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 01 से 23 मार्च, 2024 तक आयोजित किया था। जिनका परिणाम आज जारी किया जा रहा है। बोर्ड रिजल्ट के साथ-साथ दोनों कक्षाओं की टॉपर लिस्ट, उत्तीर्ण प्रतिशत आदि विवरण भी साझा करेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर डालकर (cgbse.nic.in.) जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। इस वर्ष छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10 वीं की परीक्षा में 03 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दिलाया है। काफी दिनों से स्टूडेंट्स परिणाम की घोषणा का इंतजार कर रहे थे। लेकिन आम चुनाव के चलते नहीं हो पा रहा था ।आज परिणाम की घोषणा के बाद, स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट देख सकेंगे।