HomeNews Viewsछत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर cycling कर 12 दिन में पहुंचेंगे कश्मीर से...

छत्तीसगढ़ के एक डॉक्टर cycling कर 12 दिन में पहुंचेंगे कश्मीर से कन्याकुमारी…

रायपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले डॉ. सिद्धार्थ वर्मा 12 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी सायकिल चलाकर पहुंचने की प्रैक्टिस कर रहे है. इस यात्रा की दूरी करीब 3 हजार 723 किलोमीटर की है. हालांकि वे इस दौरान छत्तीसगढ़ से होकर नहीं जा पाएंगे, तो उनके परिजन उनका हौसला बढ़ाने नागपुर जायेंगे.

पहले तय हुए रूट में ये दुरी करीब 70 किलोमीटर कम थी, लेकिन अब रूट मैप तय हुआ है वो करीब 3 हजार 723 किलोमीटर का है.

डॉ. सिद्धार्थ बताते है कि Race Across India द्वारा आयोजित एशिया की सबसे लंबी साइकिल रेस में वे शामिल होने के लिए श्रीनगर जाएंगे. यहां वे पोलोग्राम से शुरू होने वाली इस साइकिल रेस में मध्य भारत होते साउथ इंडिया से होकर कन्याकुमारी तक जाएंगे. ये स्पर्धा 10 अक्टूबर को शुरू होगी और ये 22 अक्टूबर तक चलेगी.

जिसमें प्रतिभागी अपने अनुसार दिन-रात में साइकिल से इस दूरी को तय करेंगे. इसमें राइडर के पीछे कार में हर समय क्रू सदस्य मौजूद रहेंगे, जिससे प्रतिभागी किसी भी प्रकार की चीटिंग न कर सके. इस दौरान वे 12 राज्यों से होकर गुजरेंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments