HomeNews Viewsविश्वाधारंम जन कल्याण सेवा संस्था के द्वारा 51 कन्याओ को कराया भोज

विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा संस्था के द्वारा 51 कन्याओ को कराया भोज

विश्वाधारंम जन कल्याण सेवा समिति संस्था के संस्थापक चंद्रकांत साहू , रंजीता साहू व शुभ्रास्था के द्वारा चैत्र नवरात्रि के महा आष्टमी के पावन पर्व पर मुर्रा भट्टा झुग्गी झोपड़ी बस्ती में संस्कार शाला के 51 कन्याओं को उपहार भेंट दी गई । रंजीता साहू ने बताया की हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्याओं को उपहार संस्था के द्वारा दिया गया। जिसमें फ्रॉक,चूड़ी,बिंदी, काजल,कान के टॉप्स,हेयरबेंड,रुमाल,कापी ,पेन,पेंसिल,रबड़ ,कटर इत्यादि एवं श्रृंगार से संबंधित समान प्रदान किया गया। श्रृंगार कर अलता लगाकर चुनरी उढाकर आरती कर विधि बच्चों को कन्या भोज कराया गया। बस्ती के बच्चों को निरंतर शिक्षा एवं संस्कार के द्वारा जोड़ा जा रहा है , जो बच्चे पहले भिक्षावृत्ति करते थे अब वह पढ़ाई कर समाज के लिए प्रेरणा बन रहे हैं। विगत 5 सालों से समय-समय पर संस्था के द्वारा यहां विभिन्न प्रकार के मानव सेवा के कार्य किये जा रहे है, जो एक सराहनीय प्रयास है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments