HomeNews Viewsभारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया...

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया युवा उत्सव 3.0…

रायपुर. राजधानी के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आज भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा युवा उत्सव 3.0 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी शामिल हुए साथ ही उन्होंने युवाओं से कहा की आप सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को अपने आयोजन की थीम बनाया, यह बहुत ही ख़ुशी की बात है. प्रधानमंत्री कहते है कि युवाओं को जॉब गिवर बनना चाहिए ना की जॉब सीकर.

युवा उत्सव के दौरान अलग-अलग विषयों को लेकर पैनल डिस्कशन होंगे, जिसमें युवाओं के लिए उद्यम में अवसर पर बात होगी. सीआईआई और यंग इंडियन्स की इस पहल से वर्तमान और भावी पीढ़ी को सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे साथ उद्योग जगत के लोग बैठे हैं. आप सभी जानते है कि प्रदेश में प्रशिक्षित कुशल इंजीनियरों की बहुत अधिक मांग है. इस मांग को पूरी करने हम छत्तीसगढ़ में नए प्रौद्योगिकी संस्थान आरंभ करने जा रहे हैं. इस बजट में हमने आईआईटी की तर्ज पर पांच सीआईटी आरंभ करने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार के मौके पैदा कर रही है.

जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 650 पदों पर मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी. एक हफ्ते पहले हमने पुलिस में विभिन्न पदों में भर्तियों के लिए स्वीकृति दी है. नालंदा की तर्ज पर हम सभी नगरीय निकायों में हाईटेक लाइब्रेरी बनवा रहे हैं. नवा रायपुर को हम आईटी हब के रूप में विकसित कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि हमने सिंगल विण्डो सिस्टम 2.0 लागू किया है और नई उद्योग नीति भी ला रहे है. छत्तीसगढ़ उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से हम युवा उद्यमियों को बढ़ावा देंगे. इसके लिए प्रदेश के युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सरगुजा और बस्तर को विकास की मुख्यधारा में शामिल कर अर्थव्यवस्था को विस्तार दे रहे हैं. इन दोनों ही संभागों में आप लोगों के लिए बड़ी संभावनाएं हैं. दोनों ही जगहों में जैविक उत्पाद और लघु वनोपज को लेकर भी बड़ा काम किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए हम प्रदेश में कार्य कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments