Homeअपडेट्ससोशल मीडिया में Viral रायपुर की अनोखी गणेश प्रतिमाएं...

सोशल मीडिया में Viral रायपुर की अनोखी गणेश प्रतिमाएं…

रायपुर। सोशल मीडिया में इस दिनों रायपुर के गणेश प्रतिमाएं काफी ज्यादा वायरल हो रही है। सदर बाजार, लाखें नगर, अश्वनी नगर, फूल चौक, डंगनिया इन जगहों पर काफी आकर्षक और मनमोहक गणेश प्रतिमाएं विराजमान है।

1. सदर बाजार

सदर बाजार में काफी मनमोहक गणेश जी की प्रतिमा विराजित है। न्यू शक्ति क्लब गणेश उत्सव समिति लगभग 50 सालों से बप्पा की मूर्ति स्थापित कर रहे है, और इस बार भी काफी अनोखी प्रतिमा स्थापित की है। गणेश प्रतिमा का वजन 5 टन, लगभग 12 फीट है। इस मूर्ति को अंजोरी चक्रधारी थनौद से बनाया गया है।

2. लाखे नगर

लाखे नगर में विराजमान गणेश प्रतिमा सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है, इस मूर्ति का वजन 3 टन है। सिन्धु युवा एकता समिति द्वारा इस मूर्ति को स्थापित किया गया है।

3. अश्वनी नगर

अश्वनी नगर गणेश उत्सव समिति द्वारा बच्चों को पढाई के प्रति प्रेरित करने के लिए स्कूल ड्रेस पहने हुए हाथ में किताब पढ़ते हुए गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गयी है। इस मूर्ति का वजन 400 किलो और ऊंचाई 12 फीट है।

4. डंगनिया बाजार चौक

श्री बालमहाराज गणेश उत्सव समिति डंगनिया बाजार चौक द्वारा चॉक से गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गयी है। इस मूर्ति का वजन 1 क्विंटल है।

5. डंगनिया

बच्चों का मन लुभाने और आकर्षित करने वाले चॉकलेट से बनी गणेश जी की प्रतिमा डंगनिया में माँ बमलेश्वरी गणेश उत्सव समिति द्वारा स्थापित की गयी है। इस मूर्ति का वजन 60 किलों और ऊंचाई 8 फीट है।

6. फूल चौक

फूल चौक में श्री फूल चौक नयापारा गणेश उत्सव समिति द्वारा केदार नाथ मंदिर की थीम में सिद्धि विनायक रूप में गणेश प्रतिमा स्थापित की गयी है। इस मूर्ति का वजन 300 किलों साथ ही ऊंचाई लगभग 22 से 25 फीट है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments