विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया की वतन वापसी, चक्रवाती तूफ़ान के चलते बारबाडोस में फंसे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद आज दिल्ली पहुंची । सभी खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर फैंस ने जोरदार भव्य स्वागत किया।दिल्ली पहुंचते ही भारतीय टीम प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे, जहां पर पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को शानदार जीत की बधाई दी और बैठकर चर्चा भी की, बता दें कि बारबाडोस में आए तूफान के कारण टीम वहीं पर फंसी थी, जिसके 3 दिन बाद आज विशेष विमान के जरिए आखिरकार अपने देश लौटे।
