HomeNews Viewsचंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने दिया इस्तीफा, हेमंत सोरेन को चुना गया विधायक दल का नेता, तीसरी बार सीएम बनेंगे सोरेन।

रायपुर| झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद झामुमो नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।जानकारी के अनुसार सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने चंपई सोरेन की आवास पर एक बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक दल का नेता चुना है। इससे हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है।

5 महीने जेल में थे हेमंत सोरेन

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को लगभग 5 महीने तक जेल में थे जिसके बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था । हाई कोर्ट ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग में उन्हें जमानत दी दिया था।बता दे , कि 31 जनवरी को गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। हेमंत सोरेन पर 31 करोड रुपए से अधिक की अवैध रूप से जमीन हासिल करने का आरोप लगा है।

तीसरी बार सीएम बनेंगे सोरेन

सीएम चंपई सोरेन के इस्तीफे के बाद हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णनन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया है।हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले यानी 31 जनवरी को सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं अब उन्हें विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। जिसके बाद से अब हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के सीएम बनेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments