जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने बड़ा और सेवा प्रमुख कार्यकाल संभाल लिया है निवर्तमान सेवा प्रमुख मनोज पांडे ने उन्हें बैटन सौंपी ।
नए से सेना प्रमुख ने संभाला कार्यभार
देश के नए सेवा प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपना पदभार संभाल लिया है। उन्होंने जनरल मनोज पांडे का स्थान लिया है ,जो हाल ही में सेवानिवृत हुए हैं। 30वे सेना प्रमुख के रूप में जनरल द्विवेदी को चीन और पाकिस्तान में लगी सीमाओं पर बेहतर कार्य करने व उत्तरी पूर्वी और पश्चिमी कमान में विभिन्न अभियानों में काम करने का अच्छा खासा अनुभव है।
कौन है , जनरल उपेंद्र द्विवेदी ?
जनरल उपेंद्र द्विवेदी रीवा के सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र रहें हैं। उनका जन्म 1 जुलाई 1964 को मध्य प्रदेश के मुडिला गांव मऊगंज जिला में हुआ था। उनके पिता कृष्ण द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर थे। 1984 को भारतीय सेवा की इन फैक्ट्री जम्मू और कश्मीर राइफल्स में उन्हें कमीशन मिला था उन्हें करीब 40 साल का अनुभव है। लेफ्टिनेंट उपेंद्र द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट 18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, आईजी, असम राइफल्स और 9 कोर की कमान शामिल हैं। वहीं जनरल उपेंद्र द्विवेदी के नए सेवा प्रमुख बनने के बाद से ही उनके गांव में जश्न का माहौल है।