HomeNews Views8 बार के विधायक , सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री के...

8 बार के विधायक , सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री के पद से दिया इस्तीफा।

Brijmohan Agrawal News,रायपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है, उन्होंने अपना इस्तीफा केबिनेट बैठक के दौरान सीएम विष्णु देव साय को सौंपा।

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बीजेपी के दिग्गज नेता व रायपुर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल Brijmohan Agrawal ने राज्य शिक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा बुधवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को सौंपा। इससे पहले बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह के निवास पर जाकर अपना इस्तीफा दिया था। अग्रवाल के इस्तीफा के बाद कैबिनेट ने उन्हें विदाई दी। बता दे की बृजमोहन अग्रवाल रायपुर दक्षिण विधानसभा से लगातार आठ बार विधायक रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की थी।

लोकसभा व विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड जीत दर्ज

छत्तीसगढ़ की राजनीति में बृजमोहन अग्रवाल अजय योद्धा माने जाते हैं। प्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारी मतों से जीत दर्ज की थी। वे लगातार रायपुर दक्षिण विधानसभा का आठ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वही इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में भी बृजमोहन अग्रवाल ने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की है। उन्होंने रायपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को बड़े मार्जिन से हराया है।लोकसभा चुनाव 2024 में सबसे अधिक मार्जिन से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बृजमोहन अग्रवाल के नाम दर्ज है। लोकसभा चुनाव में उन्हें कल 10 लाख 50,000 से अधिक वोट मिले थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments