पीएम की अपील के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पौधा रोपा, प्रदेशवासियों से भी की मां के नाम पौधा लगाने की अपील।
रायपुर |मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान शुरू करने की अपील की थी। जिसके बाद इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री निवास परिसर में विधिवत शुरूआत किया। साय ने दहिमन का पौधा सीएम आवास में लगाया। इसके साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से भी अपनी मां के नाम एक पौधा लगाने की अपील की है, इस अवसर पर उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन और विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूली बच्चे मौजूद हैं।
सीएम साय ने लगाया दहीमन पौधा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के दौरान मुख्यमंत्री आवास में दहीमन पौधा लगाया, यह पौधा सरगुजा आंचल में सर्वाधिक रूप से मिलता है यह औषधि गुना से भरपूर पौधा है जो कई बीमारियों के इलाज में कारगर है।