रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुलिस परिवार के बच्चों के आवागमन के लिए बस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। सीएम साय ने इस अवसर पर कहा कि, पुलिस कॉलोनी के बच्चों को आने -जाने में परेशानी होती है,बच्चों की समस्या को देखते हुए गृह मंत्री की पहल पर बस को मुहैया कराया गया है। जिसका आज हम शुरूआत कर रहे हैं, सीएम साय ने पुलिस कॉलोनी आवासीय समिति के सदस्यों को इस दौरान बस की चाबी सौंपी वहीं इस मौके पर पुलिस परिवार के लोगों ने सीएम और डिप्टी सीएम विजय शर्मा का धन्यवाद किया।
