राजधानी में प्योर और दोस्त की टीम के द्वारा युवा लीडरशीप प्रोग्राम का आयोजन, विभिन्न विद्यालय और विश्वविद्यालय के चुने हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, मैटस यूनिवर्सिटी के अनन्या चटर्जी और रविशंकर विश्वविद्यालय के पूजा सोनी ने मिलकर इस प्रोग्राम को आर्डिनट किया।
प्रोग्राम में स्टूडेंट्स ने रखे विचार
रायपुर: राजधानी में प्योर एंड दोस्त की टीम pure and dost team के द्वारा युवा लीडरशिप( Youth Leadership program) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं ने अपने विचार साझा किए।युवाओं ने स्टार्टअप, टेक्नोलॉजी को लेकर चर्चा कि, जिसमें राजधानी के रविशंकर विश्वविद्यालय के बीए एल एल बी के स्टूडेंट्स ने सामुहिक संवाद में अपने विचार बताते हुए कहा, कि हम युवाओं को अपने कैरियर के साथ सामूहिक ज़िम्मेदारी की भावना को लेकर छोटे छोटे प्रयोग करने चाहिए। साथ ही एक प्राईवेट कंपनी में काम करने वाले युवा बिजनेस मैन हर्ष मटरानी ने लगातार सुधार के साथ ऐक्सिलेंस excellence की आवश्यकता बताई। इसके अलावा बीआईटी सेन्द्री धनबाद के टेक्नोलॉजी स्टूडेंट हर्ष कश्यप ने अपनी बात रखते हुए सभी कालेज और विश्वविद्यालय में इस प्रकार के इंटरएक्टिव प्रोग्राम की ज़रूरत पर अपना विचार प्रस्तुत किया। इसके अलावा और अन्य स्टूडेंट्स ने अपने विचार साझा करते हुए असफलता का सकारात्मक तरीक़े से लेने के संदर्भ में कहा कि इसी स्टार्टअप में सफलता मिलती है।
कार्यक्रम में डॉ सत्यजीत साहू, सुनील शर्मा, डॉ संगीता कौशिक, स्वाती देवांगन, सुरज दुबे , संजय चटर्जी, कमलेश चंद ने भी वक्तव्य सबके सामने प्रस्तुत किए । युवा लीडरशिप ने भविष्य में सामाजिक सरोकारों के लिये छत्तीसगढ़ राज्य में किये जाने वाले दोस्त और प्योर टीम के सेवा अभियानों में भागीदारी का संकल्प लिया।