HomeNews Viewsयुवाओं के बीच “जीवनप्रेरणासंवाद” का “आयोजन

युवाओं के बीच “जीवनप्रेरणासंवाद” का “आयोजन



रायपुर: एमएमडी हायर सेकेंडरी स्कूल संजय नगर  के ग्यारहवी और बारहवीं कक्षा के छात्रों के साथ दोस्त और प्योर की टीम ने जीवनप्रेरणा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया । जीवनप्रेरणा संवाद के मुख्य अतिथि डॉ सत्यजीत साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि, आज के डिजिटल वातावरण में युवा बच्चों के पास सूचना और जानकारियों का भंडार है , ऐसे में सफलता के लिये जिन गुणों की आवश्यकता है उसके विकास के लिए सामाजिक वातावरण तैयार करना ज़रूरी है।  इस इंसपिरेशन टाक के माध्यम से शैक्षिक, मानसिक , चारित्रिक, और सामाजिक गुणों को जानने समझने का मौक़ा मिलता है। यह संवाद वर्तमान समय के अनुकूल तैयार किया गया है. इंटरनेट में उपलब्ध युवा विकास के सामग्रियों से हटकर दोस्त और प्योर की टीम ने स्टेट ऑफ आर्ट  इस संवाद को डिज़ाइन किया है।

PSC चयनित स्वाति देवांगन ने साझा किया अनुभव


CGPSC में चयनित स्वाती देवांगन ने अपने अनुभव को साझा करते हुए छात्राओं को शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। दोस्त के कोर्डिनेटर सुनील शर्मा ने टाईम मैनेजमेंट के स्किल के बारे में बताया. फ़ार्मा उद्यमी सुरज दुबे ने युवाओं को अपने  जीवन और समाजिक विषयों की समझ को बढ़ावा देने और नेतृत्व के गुणों पर प्रकाश डाला। संवाद कार्यक्रम में संतोष ठाकुर, वाईस प्रिंसिपल धनंजय महापात्र,सत्येंद्र ठाकुर,विनय सिंह शामिल हुए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments