HomeNews Viewsमुनि श्री आगम सागर जी का चंद्रगिरी में होगा भव्य मंगल प्रवेश

मुनि श्री आगम सागर जी का चंद्रगिरी में होगा भव्य मंगल प्रवेश

डोंगरगढ़: 108 मुनि श्री आगम सागर जी ससंघ का 30 जून को चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में भव्य मंगल प्रवेश होगा। संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी के आज्ञानुवर्ती शिष्य 108 मुनि श्री आगम सागर जी, 108 मुनि श्री पुनीत सागर जी एवं 105 एलक श्री धैर्य सागर जी महाराज जी कि मंगल अगवानी में मुनि जी का आगमन संभव हो सकता है। जानकारी के अनुसार दिगम्बर जैन समाज डोंगरगढ़ के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन, जय कुमार जैन एवं यतीश कुमार जैन, राजेन्द्र जैन, सुशील जैन, आलोक जैन और जागृति महिला मंडल के द्वारा महाराज जी ससंघ को डोंगरगढ़ आगमन हेतु श्रीफल चढ़ाकर निवेदन किया गया था,  महाराज जी ससंघ कि आहार चर्या सालेकसा में संपन्न हुई है।मुनि महाराज जी के द्वारा 8 से 16 वर्ष के बच्चों का उपनयन संस्कार श्री दिगम्बर जैन चंद्रगिरी अतिशय तीर्थ क्षेत्र में 11 जुलाई को होना है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments