HomeNews Viewsमहिलाओं की सुरक्षा के लिए अब छत्तीसगढ़ में खुलेंगे महिला पिंक थाने...

महिलाओं की सुरक्षा के लिए अब छत्तीसगढ़ में खुलेंगे महिला पिंक थाने…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने जिला मुख्यालयों में महिला पिंक थाना खोलने का निर्णय लिया है. उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बैठक में कहा कि, यह थाने महिलाओं के लिए सुरक्षित और सहयोगात्मक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए स्थापित किए जा रहे हैं, थाने में महिलाओ की समस्या को निराकरण किया जायेगा. राज्य में महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. इसके अलावा उप मुख्यमंत्री ने बैठक में स्व सहायता समूहों के उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफार्म पर अपलोड करने और स्वयं का भी एप्‍लीकेशन बनाने को कहा। साथ ही मुख्य सचिव के नेतृत्व में रीपा की जांच के लिए गठित समिति की जांच के बारे में जानकारी ली और स्व सहायता समूहों के भुगतान की स्थिति की भी समीक्षा की।

बैठक में इन कार्यों की हुई समीक्षा

महानदी भवन में हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कई कार्यो की समीक्षा की , जिसमे मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा ऋण अनुदान योजना को पुनः शुरू करने और विभाग में लंबित अनुकम्पा नियुक्ति तथा पेंशन मामलों का तत्काल निराकरण करने एके आदेश दिए है. जनमन योजना के तहत बन रहें प्रधानमंत्री आवास योजना ,मानव दिवस सृजन ,अमृत सरोवर ,महतारी सदन समेत अन्य कार्यों की समीक्षा की .इसके अलावा रोजगार एप के प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए , जिससे रोजगार सहायता के लिए पंजीयन ,नवीनीकरण व अन्य कार्य ऑनलाइन किया जा सके .

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments