HomeNews Viewsभारी बारिश के बीच कमर भर पानी में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, आधी...

भारी बारिश के बीच कमर भर पानी में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन, आधी रात जमकर की नारेबाजी

बेसमेंट हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद से प्रदर्शन जारी, भारी बारिश के बीच प्रदर्शन में नजर आए हजारों छात्र।

भारी बारिश, कमर तक पानी, लगातार छात्रों का प्रदर्शन

कोचिंग सेंटर हादसे में मामला और गर्म होता जा रहा है। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर हादसे में तीन छात्रों की मौत के बाद से लगातार छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इस दौरान छात्र लगातार एमडी और कोचिंग सेंटर के खिलाफ नारेबाजी करते रहें और एमसीडी पार्षद को निलंबित करने और मेयर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

इस समय भारी बारिश के कारण पूरे देश में त्रासदी मची हुई है। थोड़ी सी बारिश होती नहीं है, कि जल भराव की स्थिति बन जाती है और लोगों का घरों से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है।27 जुलाई को हुए बेसमेंट हादसे के बाद लगातार छात्र न्याय की मांग कर रहे हैं, इस दौरान यह देखा गया, कि हजारों की संख्या में एकजुट होकर छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और यह प्रदर्शन साधारण नहीं लगता कल भारी बारिश के कमर तक भर पानी में खड़े होकर रात को भी यह प्रदर्शन करते हुए नजर आए। स्टूडेंट्स पूछ रहें है, कि आखिर इतनी बड़ी चूक हुई कैसे और इस लापवाही का जिम्मेदार कौन है?

क्या है पूरा मामला ?

यह पूरा मामला राव आईएस कोचिंग सेंटर से जुड़ा हुआ है दरअसल सिविल सर्विस की तैयारी कराने वाले राव आईएएस स्टडी सेंटर के बेसमेंट की लाइब्रेरी में पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई थी मूसलाधार बारिश के चलते में रोड का पानी कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भर गया था वहां लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे हैं स्टूडेंट्स जान बचाने के लिए सीधी के रास्ते भागने लगे थे इस दौरान कई स्टूडेंट फस गए थे , जिनमें से तीन की मौत हो गई थी। इसके बाद से लगातार छात्र प्रदर्शन कर रहें हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments