जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं , वही दुनिया बदलते जा रहे हैं ।
संघर्ष से सफलता तक का सफर इतना आसान नहीं था, पिता को खोया फिर भी खुद को टूटने नहीं दिया और बन गई दुनिया की तीसरी क्रिकेटर जानिए, स्नेह राणा के बारे में जिसने इतिहास रच दिया…
सारा देश वर्ल्ड कप की खुशियां मना रहा है, इसी बीच भारत के नाम एक और इतिहास दर्ज हो गया। भारत की स्टार स्पिनर स्नेह राणा ने महिला टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया। भारत की स्टार स्पिनर राणा दुनिया की तीसरी क्रिकेटर और भारत की पहले गेंदबाज बन गई है, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 8 विकेट लिए हैं।चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है ,जिसकी पहली पारी में स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए , शानदार गेंदबाजी कर इतिहास रच दिया, जिससे पूरी साउथ अफ्रीका की टीम 266 रन पर ही सिमट गई।
कौन है स्टार स्पिनर स्नेह राणा
स्नेह राणा के इस शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी खूब तारीफ हो रही है,लेकिन ऐसे बहुत ही कम लोग ही जानते हैं, स्नेह के इस सफलता के पीछे के संघर्ष की कहानी। तो आईए जानते हैं, स्नेह के सफर के बारे में उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली स्नेह का करियर काफी उतार चढ़ाव रहा है । 2014 में भारत की तरफ से वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वह चोटिल हो गई ।
2016 के बाद वह भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं बन पाई टीम से बाहर होने से पहले स्नेह ने सिर्फ साथ मैच खेले थे आगे बढ़ पाना भी मुश्किल लग रहा था लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत और प्रदर्शन के दम पर धमाकेदार वापसी की।
स्नेह को 2021 में इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम के लिए चुना गया था टीम के घोषणा होने के 2 महीने पहले ही उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और अचानक उनके पिता का देहांत हो गया पिता के देहांत के बाद भी उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया वह मैच खेलने के लिए गई, क्योंकि यही उसके पिता का सपना था।