बिरनपुर हत्याकांड बेमेतरा : साजा विधानसभा के बिरनपुर गांव में सांप्रदायिक दंगे के मामले की जांच सीबीआई (CBI) को सौंपते ही एजेंसी एक्शन में आ गई है। सीबीआई ने भुवेश्वर साहू हत्याकांड में शामिल 12 प्रमुख आरोपितों के खिलाफ एफआइआर ( FIR) दर्ज किया है। सीबीआई की टीम मामले की जांच करने के लिए मई के पहले सप्ताह में बिरनपुर आएगी। जानें क्या है पूरा मामला –
क्या है पूरा मामला?
आठ अप्रैल 2023 को बेमेतेरा जिले के साजा विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बिरनपुर गांव में दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक हिंसा हुई थी। जिसमें भाजपा विधायक ईश्वर साहू के बेटे भुवनेश्वर साहू की हिंसा में हत्या हो गई थी। जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था , जिसके चलते आस पास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। लेकिन ठीक इसके तीन दिन बाद ही 11 अप्रैल को बिरनपुर गांव के ही पिता-पुत्र रहीम मोहम्मद और ईदुल मोहम्मद की लाश मिली थी। जैसे तैसे करके पूरा मामला थोड़ा शांत हुआ हुआ लेकिन लगातार विधानसभा में इस पूरे मामले की सीबीआइ जांच की मांग की गूंजती रही। 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार बनने के बाद राज्य सरकार की ओर से सीबीआइ (CBI) जांच की मांग के बाद केंद्र सरकार ने अनुमति प्रदान करते हुए अधिसूचना जारी कर दी।
कैबिनेट में लिया गया था फैसला
साजा से विधायक ईश्वर साहू ने विधानसभा में बिरनपुर में हुई हिंसा की CBI जांच की मांग की थी। इसके बाद राज्य की साय सरकार ने 3 जनवरी 2024 को कैबिनेट बैठक में इस मामले में CBI जांच का निर्णय लिया था। सरकार की सहमति के आधार पर केंद्र सरकार ने CBI जांच की अधिसूचना जारी की। अब इस पूरे मामले को CBI टेकओवर कर जांच कर रही है।