बलौदा बाजार: बलौदा बाजार जिले में पिछले महीने से जैतखाम में हुए तोड़फोड़ के विरोध में लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।इसी के संबंध में विरोध प्रदर्शन सोमवार की शाम को उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार शाम को कलेक्टर एसपी कार्यालय में आग लगा दी। प्रदर्शन इतना उग्र था, कि 200 से अधिक दो पहिया और करीब 50 चार पहिया वाहन जलकर खाक हो गया।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला 15 मई का है , जब सतनामी समाज के धार्मिक स्थल अमर गुफा में स्थित जैतखाम को कुछ सामाजिक तत्वों के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गाया। इसके बाद से ही हालत बिगड़ने लगे थे, और समाज के लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। इस घटना के बाद पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन लोगों का आरोप था कि पकड़े गए लोग असली आरोपी नहीं है और पुलिस दोषियों को बचा रही है।
इसी के चलते नाराज लोगों ने ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर एसपी कलेक्टर दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे देखते ही देखे यहां प्रदर्शन उग्र हो गया और गुस्साए भीड़ ने कलेक्टर एसपी दफ्तर को आज के हवाले कर दिया इसके साथ ही परिसर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।इस आगजनी से कार्यालय में रखे अनेक महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट हो गए, भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया पुलिस ने कुछ आरोपियों को हिरासत में भी लिया वहीं प्रदर्शनकारियों और पुलिस के साथ झड़प भी हुई जिसमें पुलिसकर्मियों को चोट लगी है। प्रशासन ने बलोदा बाजार जिले में धार 144 लागू कर दी है।
सौहार्द बिगाड़ने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदा बाजार जिला मुख्यालय में उम्र प्रदर्शन के दौरान हुई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली, उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन व डीजीपी अशोक जुनेजा से हालात की जानकारी ली और मामले की रिपोर्ट मंगाई है। सीएम ने सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और घटना की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने नागरिकों से सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की है।