HomeNews Viewsपीरियड्स में मिलेगी छुट्टी, इस यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला।

पीरियड्स में मिलेगी छुट्टी, इस यूनिवर्सिटी ने लिया फैसला।

HNLU रायपुर ने पीरियड्स लीव का किया ऐलान, छात्राओं को मिलेगी एक दिन की छुट्टी। Hidayatullah national Low university Raipur
रायपुर : छत्तीसगढ़ में हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्व विद्यालय ( hidayatullah national Low university Raipur) ने छात्राओं के लिए बड़ी घोषणा की है, दरअसल यूनिवर्सिटी ने फैसल लिया है, कि पीरियड के दौरान छात्रों को छुट्टी प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय के अनुसार संस्थान में मासिक धर्म अवकाश नीति लागू की गई है, जो इसी साल जुलाई से प्रभावी होगा। यह अवकाश नीति HNLU रायपुर हेल्थ शील्ड पहल का हिस्सा है।

एक दिन का होगा पीरियड्स लीव

HNLU के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ‘‘इस अवकाश नीति का कार्यान्वयन विश्वविद्यालय में छात्राओं की विशेष आवश्यकताओं को समझने और उन्हें समर्थन देने के लिए है।‘छात्राएं प्रति माह में पढ़ाई के दिनों के दौरान एक दिन के अवकाश का दावा कर सकती हैं। परीक्षा के दिनों में ‘बेड रेस्ट’ की आवश्यकता के सत्यापन पर ऐसी छूट का विस्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments