Loksabha Election 2024
छत्तीसगढ़ में प्रथम चरण में बस्तर लोकसभा में 19 अप्रैल को मतदान संपन्न हुआ। तो वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरे चरण में, 3 हाई प्रोफाइल लोकसभा सीट कांकेर, महासमुंद और राजनंदगांव शामिल है। ये तीनों लोकसभा सीट राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण हैं, यहां से दिग्गज नेताओं ने दाव खेला है।
क्या है, सीटों का चुनावी इतिहास ?
राजनांदगांव :
यह सीट छत्तीसगढ़ की राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण सीट है। इस सीट की गिनती हाई प्रोफाइल सीट में होती है। 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी के संतोष पांडे ने कांग्रेस के भोला राम साहू को 1,11,966 वोटों से हराया था। संतोष पांडे को 51 फीसदी वोट मिले थे। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का मुकाबला बीजेपी के सांसद संतोष पांडेय से है।
महासमुंद :
इस सीट को छत्तीसगढ़ की राजनीति का केंद्र बिंदु कहा जाता है, क्योंकि यहां से कई दिग्गज नेताओं ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुवात की हैं।इस सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय विद्याचरण शुक्ल, पूर्व दिवंगत सीएम अजीत जोगी भी चुनाव लड़ चुके हैं। इसलिए इस सीट पर सभी की नजर रहती है।2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के चुन्नी लाल साहू ने कांग्रेस के धनेन्द्र साहू को 90,511 हजार वोटों से हराया था।इस बार लोकसभा चुनाव में पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू का मुकाबला बीजेपी से प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी से होगी।
कांकेर :
कांकेर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। 1998 से ये सीट बीजेपी के पास है। 2019 में बीजेपी के मोहन मंडावी जीते। कांकेर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भोजराज नाग चुनावी मैदान में उतरे हैं, तो वहीं कांग्रेस से वीरेश ठाकुर चुनावी मैदान में हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मोहन मंडावी ने कांग्रेस के बिरेश ठाकुर को 6,914 हजार वोटों से हराया था. मोहन मंडावी को 47.1 फीसदी वोट मिले थे।
दूसरे चरण में होने वाले तीनों सीटों पर चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। अब ऐसे में इन सीटों पर कौनसी पार्टी बाजी मारेगी, ये तो जनता ही तय करेगी।