HomeNews Viewsडॉक्टर्स ऑन स्ट्रीट ने मनाया "डॉक्टर्स डे"

डॉक्टर्स ऑन स्ट्रीट ने मनाया “डॉक्टर्स डे”

रायपुर: “डॉक्टर्स डे” के अवसर पर डॉक्टर ऑन स्ट्रीट के द्वारा एक निजी चिकित्सालय के सेमिनार हाल में डाक्टरों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डॉक्टर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोकायुक्त जस्टिस टी पी शर्मा ने समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले डाक्टरों और समाजसेवियों का सम्मान किया एवं जस्टिस शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, समाज के स्वास्थ्य के लिए समर्पित डॉक्टर्स  ने हमेशा सेवा भावना से इलाज की है, डाक्टरों के इलाज के साथ उनका व्यवहार भी ईलाज के लिए बहुत कारगर होता है, कठिन परिस्थितियों में मानवीय जीवन की गरिमा को बनाए रखने का कार्य चिकित्सक का होता है। इसके अलावा मरीजों के प्रति समर्पण और समाज सेवा के काम के लिए  चिकित्सा रत्न से डॉ सत्यजीत साहू को भी सम्मानित किया गया।

प्राथमिक चिकित्सा क्षेत्र सम्मान

प्राथमिक चिकित्सा सेवा के लिए डॉ शिव साहू, डॉ भागवत, डॉ नरेन्द्र, डॉ सुषमा सहारे, डॉ यामिन मोहम्मद, डॉ फ़ातिमा क़ुदसिया, डॉ अशोक सार्वा का  सम्मान किया गया।

समाज सेवा क्षेत्र में सम्मानित

इस कार्यक्रम में समाज सेवा के लिए रोहित द्विवेदी, डॉ शुभम अवस्थी, स्वाती देवांगन लिली विक्टर, दुष्मंता बघेल, एडेवोकेट संतोष ठाकुर, बाल मधुमेह सेवा के लिये लक्ष्मी सोनी और पुजा सोनी का का सम्मान हुआ।

1जुलाई को मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

हमारे देश में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है, इंसान को नए जीवन प्रदान करने में डॉक्टर भगवान की भूमिका निभाते है और मरीजों की सेवा करते है।उनके सम्मान के लिए डॉक्टर्स डे मनाया जाता है, डॉक्टर्स डे पहली बार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था। बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे तथा एक महान डॉक्टर भी थे। बीसी रॉय को 4 फरवरी 1961 को भारत रत्न से नवाजा गया था। बीसी रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 को हुआ था और  उनका निधन 1 जुलाई को ही हुआ था। ऐसे में इस महान डॉक्टर के जन्मदिवस और पुण्यतिथि  के अवसर पर डॉक्टर्स के सम्मान में हर साल 1जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments