सरकार ने आईएएस अफसरों को बनाया संबंधित जिलों का प्रभारी, जिले में संचालित योजनाओं और विकास कार्यों की सतत् निगरानी करेंगे।
रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी जिलों में जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विकास कार्यों की निगरानी के लिए IAS अधिकारियों को प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। जिसके अंतर्गत अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव , सचिव , संचालक विशेष सचिव , को जिलों का प्रभार दिया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के गृह जिले जशपुर का जिम्मा IAS अधिकारी अंबलगन पी. को मिला है। इसके अलावा बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के गृह जिला कवर्धा की जिम्मेदारी प्रसन्ना आर. को दिया गया है। इसके अलावा रायपुर जिले के लिए आईएएस निहारिका बारिक को नियुक्त किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अन्वेष धृतलहरे की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रभारी सचिव प्रतिमाह कम से कम एक बार जिले का भ्रमण का समीक्षा करेंगे तथा एक संक्षिप्त प्रतिमा मुख्य सचिव को प्रस्तुत करेंगे।