छत्तीसगढ़ के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है जिसके कारण आम लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है, जिसमें सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी को 10 दिनों तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
25 जून तक बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए, स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी है। राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश की घोषणा की गई है। इसी के साथ राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे। शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि – छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीट वेव के कारण यह फैसला लिया गया है , प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है, ज्यादातर लोग गर्म होते मौसम से परेशान है ल और दूध से आम लोगों को दिक्कत हो रही है। इसके साथ ही बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। क्योंकि अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहती है।
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी की विज्ञप्ति
स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है ,कि भीषण गर्मी के चलते छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। जारी विज्ञप्ति के अनुसार स्कूलों की छुट्टी 25 जून तक बढ़ाई गई है और उसके बाद 26 जून से सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसे पहले स्कूलों की छुट्टी 15 जून तक के लिए दी गई थी, लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है।