HomeNews Viewsछत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया परचम।

छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, बेटियों ने लहराया परचम।

रायपुर:  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ( CGBSE ) की ओर से ( CG Bord exam )  बोर्ड परीक्षा 2024 के 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं में जशपुर की सिमरन शब्बा ने टॉप किया तो वहीं 12वीं में महक अग्रवाल ने बाजी मारी। स्टूडेंट्स मंडल की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है।

10वीं  में 75.61% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण

सीजीबीएसई (CGBSC) की ओर से जारी परिणाम में कक्षा 10वीं में पूरे प्रदेश में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा सिमरन शब्बा ने टॉप किया है, तो वहीं दूसरे  स्थान में गरियाबंद जिले की होनिशा है, जबकि जशपुर जिले के श्रेयांश कुमार यादव ने तीसरा स्थान हासिल किया है।जारी परिणाम के अनुसार  इस वर्ष परीक्षा में कुल 3,40,220 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसमें कुल 75.61% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसमें 79.35% लड़कियां और 71.12% लड़के उत्तीर्ण हुए हैं।

12वीं में 80.74% स्टूडेंट्स उत्तीर्ण

प्रदेश में 12 वीं कक्षा में महासमुंद जिले की महक अग्रवाल ने टॉप किया है, तो वहीं बलौदाबाजार की कोपल दूसरा और प्रीति व  जशपुर की आयुषी गुप्ता ने  संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया हैं। 12 वीं में कुल 2,50,704 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जिसमें कुल 80.74% स्टूडेंट्स पास हुए है, जिसमें 83.72% लड़कियां और 76.91% लड़के उत्तीर्ण हुए है।

पिछले वर्ष से बेहतर परिणाम

साल 2023 के हायर सेकेण्डरी स्कूल परीक्षा में 79.96% रिजल्ट रहा था। CGBSE की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार इस बार  पिछले बार की तुलना में 0.78% की वृद्धि हुई है। इसके अलावा इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में 2478 और हायर सेकेण्डरी में 2353 परीक्षा केंद्र तथा 34 समन्वय केंद्र बनाए गए थे। इसके साथ ही शैक्षिक स्तर की गतिविधियों में हाई स्कूल परीक्षा में 1108 तथा हायर सेकंडरी में कुल 1131 कुल 2239 छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया गया है।

परीक्षा परिणाम देखने के लिए क्लिक करे : cgbse.nic.in

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments