HomeNews Viewsछत्तीसगढ़ के 10 लोकसभा सीटों में बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस के खाते...

छत्तीसगढ़ के 10 लोकसभा सीटों में बीजेपी का दबदबा, कांग्रेस के खाते में गई एक सीट।

लोकसभा चुनाव  ( Loksabha elections 2024 ) का परिणाम आ चुका है, जिसमें एनडीए गठबंधन को 293 सीट तो वही इंडिया गठबंधन को 232 सीट हासिल हुई है। छत्तीसगढ़ में क्या रहा सीटों का हाल लिए जानते हैं?

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट आई है। इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर लोकसभा से रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की है. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय को 5 लाख 75 हजार 285 वोटों से मात दी है. दुर्ग से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने 438226 मतों से बड़ी जीत दर्ज की है। कोरबा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है, ज्योत्सना महंत ने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को 40 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।

हाई प्रोफाइल सीटों में हारे दिग्गज नेता!

हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कई पूर्व मंत्री और दिग्गज नेताओं की हार हुई थी। कांग्रेस ने हारे हुए नेताओं पर लोकसभा चुनाव में दाव खेला था, लेकिन यह फार्मूला भी फेल हो गया। भाजपा को 10 सीट तो वहीं कांग्रेस को एक सीट हासिल हुई।


रायपुर सीट: हाई प्रोफाइल लोक सभा सीट रायपुर से बीजेपी नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की है बृजमोहन अग्रवाल का मुकाबला कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से था।

राजनांदगांव सीट:   हाई प्रोफाइल सीटों में सबसे पहले नंबर पर आती है, यहां पर भाजपा के संतोष पांडेय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मात दी है।

कोरबा सीट : कोरबा एक मात्र ऐसी सीट है जहां पर कांग्रेस की जीत हुई है। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत की जीत हुई है, वहीं भाजपा की दिग्गज महिला नेत्री सरोज पांडे को हार का सामना करना पड़ा।

दुर्ग लोकसभा : दुर्ग में लोकसभा से बीजेपी सांसद विजय बघेल बघेल ने रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है, वही कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू को हर का सामना करना पड़ा।

बस्तर सीट:  बस्तर लोकसभा सीट से अक्सर चर्चा में रहने वाले दिग्गज नेता पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा की हार हुई है, वहीं भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप ने जीत दर्ज की है।


बिलासपुर सीट:  बिलासपुर लोक सभा सीट में भाजपा के पूर्व विधायक तोखन साहू ने जीत हासिल की है , जबकि कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक देवेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा।

महासमुंद सीट: महासमुंद लोक सभा सीट से पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी के बीच मुकाबला था। जिसमें भाजपा प्रत्याशी रूप कुमारी चौधरी ने दिग्गज नेता ताम्रध्वज साहू को हराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments