HomeNews Viewsछत्तीसगढ़ के पांच विश्वविद्यालय डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल। UGC Defaulter University List...

छत्तीसगढ़ के पांच विश्वविद्यालय डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल। UGC Defaulter University List 2024



108 शासकीय और 47 निजी विश्वविद्यालय की यूजीसी ने जारी की डिफॉल्टर लिस्ट। पहले भी जारी की गई थी सूची, अपडेट करके दोबारा जारी किया गया। जिसमें इन विश्वविद्यालयों के नाम शामिल है।


रायपुर:  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC ) ने छत्तीसगढ़ के पांच विश्वविद्यालय को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। UGC Defaulter University List यूजीसी ने इससे पहले भी डिफाल्टर विश्वविद्यालय की सूची जारी किया था लेकिन जून में अपडेट करके इसे दोबारा जारी की गई है। डिफाल्टर घोषित किए गए विश्वविद्यालय में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, आयुष एंड हेल्थ साइंस यूनिवर्सिटी ऑफ़ छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ कामधेनू विश्वविद्यालय, महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वाणिकी विश्वविद्यालय सांकरा दुर्ग, शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के नाम शामिल है। यूजीसी की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में देश भर की 108 राज्य विश्वविद्यालय 47 निजी विश्वविद्यालय और दो डीम्ड विश्वविद्यालयों के नाम शामिल है।

लोकपाल की नियुक्ति करना अनिवार्य

यूजीसी ( UGC ) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लोकपाल की नियुक्ति न करने के वाले देश के 108 विश्वविद्यालयों University’s को डिफॉल्टर Defaulter घोषित किया है। ऐसे में विश्वविद्यालयों को मान्यता खोने का खतरा है, जिससे छात्रों की डिग्री प्रभावित होगी। यूजीसी ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत विश्वविद्यालयों को लोकपाल की नियुक्ति करना अनिवार्य किया है, ताकि छात्र छात्राओं के समस्याओं को गंभीरता से सुना जा सके और उनका हल निकाला जा सके। लोकपाल की नियुक्ति के लिए भी कई प्रावधान तय किए गए हैं। जिसके अनुसार लोकपाल नियुक्त किए जा सकते है, जिन विश्वविद्यालयों ने नई शिक्षा नीति का पालन नहीं किया है, और अब तक लोकपाल नियुक्त नहीं किए, उन विवि. को डिफॉल्टर घोषित करके सचेत किया गया है, ताकि वे जल्द से जल्द यूनिवर्सिटी में लोकपाल की नियुक्ति करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments