बीजेपी ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया।
रायपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकार प्रदीप भंडारी को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। प्रदीप भंडारी पेशे से के पत्रकार है और उन्होंने कई न्यूज चैनलों में एक पत्रकार के रूप में कार्य किया ऐसे में आइए जानते है प्रदीप भंडारी कौन है, जिसे बीजेपी ने अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है।
कौन है प्रदीप भंडारी?
प्रदीप भंडारी पेशे से न्यूज एंकर पत्रकार है। इससे पहले, उन्होंने रिपब्लिक भारत टीवी के सलाहकार संपादक के रूप में काम किया था। वह एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म, जन की बात के संस्थापक भी है। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्में भंडारी ने मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की है।
कई मीडिया संस्थानों से जुड़े रहे
राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने से पहले भंडारी कई मीडिया संस्थानों में पत्रकार के रूप में जुड़े रहें है।उन्होंने TV नेटवर्क के तहत एक हिंदी न्यूज चैनल, इंडिया न्यूज़ के समाचार निदेशक के रूप में कार्य किया। इसके अलावा जन की बात नामक एक डिजिटल मीडिया कंपनी की स्थापना की, जो ओपिनियन और एग्जिट पोल के माध्यम से चुनावों की सर्वेक्षण करने के लिए जानी जाती है। उन्होंने 39 से अधिक भारतीय चुनावों के लिए भविष्यवाणियां की हैं। कई न्यूज चैनलों में प्रदीप भंडारी प्राइम टाइम शो में नजर आ चुके है। उन्हें 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर अपनी रिपोर्टिंग के लिए प्रसिद्धि मिली तब से प्रदीप भंडारी एक आक्रामक पत्रकार के रूप में ज्यादा पहचाने जाने लगे। फरवरी भंडारी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क में परामर्श संपादक के रूप में काम किया था।इसके अलावा भी कई मीडिया संस्थानों में उन्होंने कार्य किया है।