HomeNews Viewsकथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर दिए बयान को लेकर...

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राधा रानी पर दिए बयान को लेकर मांगी माफी

अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर राधा रानी विवाद पर माफी मांगी, राधा रानी के मंदिर में दंडवत प्रणाम करते हुए नाक रगड़कर माफी मांगने के बाद ब्रजवासियों से भी माफी मांगी है, उन्होंने कहा कि मैं ब्रजवासियों के चरणों में दंडवत माफी मांगता हूं।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा राधा रानी को लेकर दिए गए विवादित बयान पर संत समाज अपनी नाराजगी लगातार जाहिर कर रहा था. पिछले दिनों  छत्तीसगढ़ में आयोजित कथा के दौरान उन्होंने कहा था, कि राधारानी का विवाह भगवान श्रीकृष्ण के साथ नहीं बल्कि मथुरा के छाता कस्बा निवासी अनय घोष के साथ होना बताया था। तभी से इस पूरे विवाद की शुरूआत हुई थी राधा रानी पर एक विवादित बयान दिया था, उनके इस बयान पर मथुरा के संत प्रेमानंद ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद से प्रदीप मिश्रा के खिलाफ लोगों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही थी। आम जन और संत समाज लगातार प्रदीप मिश्रा पर सवाल खड़े कर रहा था।जिसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने बरसाना पहुंचकर माफी मांग ली है।

जानकारी के मुताबिक राधा रानी पर दिए बयान के बाद विवादों में आए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा बरसाना पहुंचे. राधा रानी मंदिर में नाक रगड़कर माफी मांगी इसके साथ ही उन्होंने वहां दंडवत प्रणाम किया। यहां उन्होंने हाथ जोड़कर ब्रज वासियों का अभिनंदन किया. इस दौरान पूरे मंदिर परिसर समेत प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments